पटना। बिहार सरकार राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए निवेश आकर्षित करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 58वीं बैठक में 28,881.55 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।
ये 52 नई औद्योगिक इकाइयां राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करेंगी। इसके अलावा, 35 इकाइयों को 609.26 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई।
बिहार में दूसरी बार होगा ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’
बिहार सरकार 19-20 दिसंबर को पटना में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट‘ का आयोजन कर रही है। इसमें 80 देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस सम्मेलन में निवेशकों को राज्य की नई नीतियों और निवेश के लिए अनुकूल माहौल के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यह पहल राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने और नौकरियों के अवसर बढ़ाने की दिशा में अहम साबित होगी।
निवेश आकर्षित करने के लिए अन्य राज्यों का दौरा
बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं, जहां निवेशकों को बिहार में संभावनाओं और राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही, अन्य राज्यों में अपनाई जा रही तकनीकों और प्रक्रियाओं को बिहार में लागू करने की दिशा में भी काम हो रहा है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 260 इकाइयों को स्वीकृति
इस वित्तीय वर्ष में अब तक 260 इकाइयों के लिए 4,670.07 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है। 161 इकाइयों को वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। बैठक में सन पेट्रोकेमिकल्स, पिनाक्स स्टील इंडस्ट्रीज, वर्धन बिजनेस एसोसिएट्स और अन्य कंपनियों की परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी गई।
उद्योग और रोजगार में बदलाव का प्रयास
बिहार सरकार का यह कदम राज्य के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को एक नई दिशा देगा। सरकार को उम्मीद है कि इस पहल से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा, बल्कि युवाओं को अपने ही राज्य में बेहतर नौकरी के अवसर मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें
बिहार में बनेंगे दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन, रोजगार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा