एनर्जी, मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी
मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल है। बाजार सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का स्तर छुआ।
फिलहाल सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 83,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है। ये 25,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज एनर्जी, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं FMCG, फाइनेंशियल और IT शेयर्स में गिरावट है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 114% ऊपर लिस्ट
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹150 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹70 से 114.29% ज्यादा है।
वहीं, क्रॉस लिमिटेड का शेयर BSE और NSE पर ₹240 के इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ।
जबकि, टॉलिन्स टायर्स का शेयर BSE पर ₹227 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹226 से 0.45% ज्यादा है। NSE पर टॉलिन्स टायर्स का शेयर इश्यू प्राइस से 0.9% ऊपर ₹228 पर लिस्ट हुआ।
इसे भी पढ़ें
सर्वोच्च शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,725 और निफ्टी 25,333 के स्तर पर