मुंबई, एजेंसियां। 2005 में आई हिट फिल्म ‘नो एंट्री‘ का सीक्वल अब बन रहा है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बार फिल्म में पुरानी कास्ट नजर नहीं आएगी।
सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, बिपाशा बसु और ईशा देओल जैसे सितारे सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बावजूद निर्माता बोनी कपूर ने इस बदलाव को लेकर तर्क प्रस्तुत किया है।
बोनी कपूर का खुलासा: पुराने सितारे क्यों नहीं हैं?
बोनी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सीक्वल में पुरानी कास्ट को नहीं लिया गया है, क्योंकि सभी के अपने-अपने कारण थे।
उन्होंने कहा, “मैंने काफी समय तक इंतजार किया, लेकिन हर किसी के अपने कारण थे, और मैं उनका सम्मान करता हूं।”
बोनी ने यह भी कहा कि फिल्म अब पूरी तरह से नए चेहरों और नवीनता के साथ आएगी, जिससे दर्शकों को एक ताजगी का अनुभव होगा।
‘नो एंट्री 2’ की रिलीज डेट और उम्मीदें
बोनी कपूर ने यह भी पुष्टि की कि ‘नो एंट्री 2′ अगले साल दिवाली के दौरान रिलीज होगी, यानी 26 अक्टूबर 2025 को। फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई 2025 में शुरू होगी।
बोनी ने दर्शकों को यह यकीन दिलाया कि सीक्वल ‘नो एंट्री’ से भी बेहतर होगा और इसे लेकर उन्हें बहुत उम्मीदें हैं।
नए सितारे और अनीस बज्मी का निर्देशन
‘नो एंट्री 2’ में नए सितारों के तौर पर वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर के शामिल होने की खबर है।
फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे, जो पहले भी ‘नो एंट्री’ के लिए डायरेक्शन कर चुके हैं। हालांकि, फिल्म की फीमेल लीड का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें
नो एंट्री 2’ से बाहर होने पर बोले अनिल कपूर-घर की बात घर में रहने दो