पिस्का नगड़ी। मंगलवार को प्रखंड नगड़ी में,पलाश (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी) के सामाजिक विकास डोमेन के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया गया।
जेंडर रिसोर्स सेंटर का लक्ष्य
समवेशी विकास को बढ़ावा देने के माध्यम से गरीबी को काम करने के लिए एक लैंगिंग न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना जहां महिलाओं का समान अधिकार प्राप्त हो, अधिकारों तक पहुंच हो, बोलने की स्वतंत्रता हो और किसी भी प्रकार की हिंसा और भेदभाव से मुक्त गरिमा का जीवन हो।
सेंटर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नगड़ी मदुवा कच्छप , जिला परिषद पूनम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगड़ी दीपाली भगत, प्रखंड उपप्रमुख अफसाना परवीन, राज्य कार्यालय से पीइ अनिकेत जयसवाल, डीएम एसडी नूपुर, प्रदान से आंसू, सहित अतिथियों ने नारियल फोड़कर ईवीएम फ़िट काटकर किया।
मौक़े पर पीएलबी से रीना लिंडा, जिला कार्यालय से डीएम एसडी अदीबुल आफरीन, प्रखंड नगड़ी से बीपीएम नगड़ी , बीपीओ ईपी नगड़ी, नगड़ी संकुल संगठन की अध्यक्ष अनीता देवी, नारों संकुल संगठन की अध्यक्ष रीना देवी तथा सभी जेंडर सीआरपी तथा संकुल संगठन की सोशल एक्शन कमेटी उपस्थित हुई।
इसे भी पढ़ें
केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नगडी में अनुसंधान सलाहकार समिति की हुई बैठक