रांची। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने पूरे पांच साल युवाओं को ठगा है। न नौकरी दी, न ही बेरोजगारी भत्ता दिया।
एक भी प्रतियोगी परीक्षा ठीक से नहीं हुई। सिर्फ पर्चे लीक होते रहे। अब इनका झूठ पकड़ में आ चुका है।
युवा सरकार से काफी नाराज हैं। इस बार चुनाव में सबक सिखाएंगे।
इसे भी पढ़ें
झामुमो का दावा- 2 लाख युवाओं को मिला रोजगार [JMM claims- 2 lakh youth got employment]