रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बीजेपी विधायक हाथों में तख्तियां लिये हुए थे।
तख्ती में लिखा था मुस्लिम तुष्टिकरण बंद करो, आदिवासी बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, वोट के लिए मुस्लिम आबादी बढ़ाना बंद करो।
इसके साथ ही कई और स्लोगन के साथ भाजपा विधायक धरने पर बैठे। इस दौरान लगातार हेमंत सोरेन सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई।
इसे भी पढ़ें