रांची। राज्यसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। इस बीच आ रही सूचनाओं के मुताबिक बीजेपी किसी नये चेहरे पर विचार कर रही है।
वरीय अधिवक्ता ऋषि आनंद झारखंड से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हो सकते हैं। बताते चलें कि झारखंड की 2 राज्यसभा सीटें खाली हो रही है।
मार्च में ही बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज साहू का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन सीटों पर चुनाव होगा।
वहीं बीजेपी अंदरखाने से आ रही सूचनाओं के मुताबिक पलामू के डाल्टनगंज निवासी ऋषि आनंद बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं।
वहीं इंडी गठबंधन में अभी तक प्रत्याशी के नाम पर कोई ठोस फैसला नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि राज्यसभा की एक सीट पर दावा ठोक दिया है।
वहीं, धीरज साहू का कार्यकाल पूरा होने के कारण इसे अपनी सीट मान रही है।
इसे भी पढ़ें