रांची। भाजपा इस देश में भ्रष्टाचार का विद्यालय चला रही है। इसकी शाखाएं उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में खोल रखी हैं।
उक्त आरोप झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लगाया।
सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने शासनकाल में हुए प्रत्येक घोटाले का जवाब जनता को देना चाहिए।
केरल के पांच एयरपोर्ट बिना किसी अनुभव के अदानी को ठेके पर देना, गुजरात में अदानी समूह को लाभ पहुंचाने के लिए ₹1 में 14305 एकड़ जमीन का आवंटन, नोटबंदी के दौरान अहमदाबाद के सहकारी बैंक जिसमें निर्देशक अमित छात्र उसे पांच दिनों में 745 करोड रुपए कैसे जमा हुए, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में बुंदेलखंड के 3860 करोड़ का पैकेज घोटाला बजट घोटाला, बजरी घोटाला, बिटकॉइन घोटाला सहित सैकड़ो घोटाले भाजपा शासित राज्यों में और केंद्र सरकार के शासनकाल में हुए हैं, इन सभी का जवाब प्रधानमंत्री से जनता मांग रही है और प्रधानमंत्री को पूरे देश के सामने इनका जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्र में मंगलसूत्र, हिंदू-मुसलमान और पाकिस्तान है। झारखंड की धरती से इन्हें सरना धर्मकोड के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर वैभव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते।
मणिपुर में महिलाओं हुए अत्याचार और मणिपुर के हिंसा पर दो शब्द नहीं बोलते, महीनों किसान धरने पर बैठे रहे लेकिन किसानों के हित की कोई बात प्रधानमंत्री ने कभी नहीं की।
इस मौके पर सुमेर चरण, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति, जगदीश साहू उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें