Bitcoin:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दुनिया की सबसे महंगी और चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। बुधवार देर रात इसकी कीमत 112,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई, जो अब तक का ऑल टाइम हाई है। इस साल की शुरुआत से इसमें करीब 18% की तेजी दर्ज की गई है।
Bitcoin: विशेषज्ञों के अनुसार
विशेषज्ञों के अनुसार, बिटकॉइन की बढ़ती वैल्यू के पीछे कई अहम कारण हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अब इसे निवेश का सुरक्षित विकल्प माना जाने लगा है, ठीक सोने की तरह। अमेरिकी एक्सचेंजों में क्रिप्टो ETF की शुरुआत से भी आम निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना आसान हुआ है। बड़े निवेशक और कंपनियां जैसे स्ट्रैटेजी इंक (Nasdaq: MStr) और गेमस्टॉप कॉर्प (NYSE: GMM) ने हाल ही में बिटकॉइन खरीदने की घोषणा की है, जिससे बाजार में विश्वास और मजबूत हुआ है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की क्रिप्टो-फ्रेंडली नीतियों ने भी डिजिटल एसेट्स की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ाया है।
Bitcoin: प्रोफेशनल कैपिटल मैनेजमेंट
प्रोफेशनल कैपिटल मैनेजमेंट के सीईओ एंथनी पॉम्प्लियानो के मुताबिक, बिटकॉइन वह दुर्लभ संपत्ति है जिसका आकार जितना बढ़ता है, उसका जोखिम उतना ही घटता है। पहले जहां कुछ ही लोग इसमें पैसा लगाते थे, आज बिटकॉइन का मार्केट कैप ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुका है और हर स्तर का निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहा है।14 जुलाई से शुरू हो रहे क्रिप्टो वीक में अमेरिकी संसद में डिजिटल एसेट रेगुलेशन से जुड़े बिल पेश होने की संभावना है, जिससे इस मार्केट को और कानूनी मजबूती मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बिटकॉइन की कीमतों को और ऊपर ले जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
बिटकॉइन की कीमत 1,00,000 डॉलर के पार, जल्द 1,20,000 का स्तर छू सकती है क्रिप्टोकरेंसी