Bihar Elections:
सीवान, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ बुधवार को सीवान पहुंचे थे। यहां उन्होंने चुनावी सभा में लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। कहा कि यह परिवार अयोध्या में राम मंदिर और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के निर्माण का विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि “सीवान निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार पूरे देश और दुनिया में अपने परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए जाने जाते हैं।” साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति का जिक्र किया। इस दौरान सीएम योगी ने महागठबंधन पर धार्मिक मुद्दों को लेकर भी हमला बोला।
जंगलराज वापस नहीं आने देंगेः
पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2005 से पहले, नारा ‘सबका साथ, लेकिन परिवार का विकास’ हुआ करता था। और अब बिहार में माफिया राज को बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन, NDA के सभी सहयोगियों ने बिहार में ‘जंगल राज‘ की वापसी को रोकने का फैसला किया है और समाज के सभी वर्गों का विकास करना है।”
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का भी उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि भारत को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम योगी का यह बयान बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले एनडीए के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण और कानून-व्यवस्था के मुद्दे को मजबूती से उठाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: मोहनिया में भी बीजेपी विधायक को झेलनी पड़ी लोगों की नाराजगी



