Voter Rights Yatra: बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’, गयाजी में राहुल गांधी ने लिट्‌टी-बैंगन की भुजिया खाई, घड़े का पानी पिया

Anjali Kumari
3 Min Read

Voter Rights Yatra:

गया, एजेंसियां। SIR सरल शब्दों में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद से गयाजी पहुंच गया है। गयाजी के डबूर में काफिला लंच के लिए रुका।
खाने की थाली में रोटी, चावल, दाल, मिक्स वेज और पनीर की सब्जी जैसे कई व्यंजन थे, लेकिन राहुल गांधी ने बैंगन की भुजिया और लिट्टी खाई। मिनरल वाटर की जगह घड़े का पानी पिया। गयाजी से मंगवाई गई स्पेशल आइसक्रीम भी उनके लंच का हिस्सा रही। खाने के बाद करीब एक घंटे तक उन्होंने कैंप में आराम किया।

शाम 6 बजे होगी जनसभाः

लगभग 4 बजे राहुल गांधी और तेजस्वी खलिश पार्क चॉक के लिए निकल गए। शाम साढ़े 6 बजे खलिश पार्क चौक में जनसभा होगी।

युवाओ में दिखा राहुल का क्रेजः

गयाजी में राहुल की यात्रा को लेकर युवाओं में क्रेज दिखा। लोग राहुल-तेजस्वी को देखने के लिए बसों की छत और पेड़ पर चढ़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के समर्थकों और पुलिस में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
युवाओं का कहना है, ‘हमलोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने आए हैं। उनसे उम्मीद है। बिहार में वैसे तो बस पेपर लीक हो रहा है।’

औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में की पूजाः

इससे पहले सोमवार सुबह राहुल गांधी औरंगाबाद के देव पहुंचे। जहां सूर्य मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा की। दंडवत द्वार से राहुल गांधी मंदिर के अंदर गए। गर्भ गृह में पहुंचे, हाथों में फूल लेकर संकल्प किया फिर पूजा की। भगवान के आगे माथा टेका।

करीब 5 मिनट बाद गर्भ गृह से बाहर निकले तो ललाट पर तिलक, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी थी। उसके बाद उन्होंने जल चढ़ाकर मंदिर की परिक्रमा भी की।

गर्भ गृह के बाहर लगे बड़े से घंटे को बजाया और पुजारी से मंदिर का इतिहास भी जाना। इस दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी साथ रहे, उन्होंने भी पूजा की।
मंदिर में पूजा-परिक्रमा करने के बाद राहुल दंडवत द्वार से बाहर निकले और उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया।

इसे भी पढ़ें

Bihar voter verification: लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा, चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग ला सकता है विपक्ष

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं