Ranji Trophy 2025-26:
पटना, एजेंसियां। रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के शुरुआती दो मैचों के लिए बिहार क्रिकेट संघ ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए एक संतुलित स्क्वाड तैयार किया है। टीम की कप्तानी तिहरा शतक जड़ चुके बल्लेबाज साकिबुल गनी को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को दी गई है। कुल 15 खिलाड़ियों को इस स्क्वाड में जगह मिली है।
वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन ने दिलाई उपकप्तानी
वैभव सूर्यवंशी हाल ही में भारत-ए टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने यूथ टेस्ट में 113 रनों की पारी खेली थी, जबकि वनडे सीरीज में 124 रन बनाए थे। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने पांच वनडे में 355 रन ठोके थे और दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। चयनकर्ताओं ने उनके निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें उपकप्तान का जिम्मा सौंपा है।
साकिबुल गनी के पास है अनुभव का खजाना
कप्तान साकिबुल गनी बिहार क्रिकेट के अनुभवी चेहरों में से एक हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक 23 मैचों में उन्होंने 1814 रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
15 अक्टूबर से होगा पहला मुकाबला
बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी के अपने अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ करेगी, जबकि दूसरा मैच 25 अक्टूबर को मणिपुर से खेला जाएगा।
घोषित स्क्वाड:
साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार।
इसे भी पढ़ें
मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती, फाइनल में विदर्भ को हराया

