Upendra Kushwaha:
पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को लेकर विवाद जारी है। विपक्ष का कहना है कि कैसे कोई बिना एमएलए और एमएलसी के मंत्री बनाए जा सकते है, दूसरे तरफ दीपक प्रकाश के काउंटिंग एजेंट बनाए जाने को लेकर भी विवाद जारी है। दीपक को लेकर जारी विवाद के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार (24 नवंबर, 2025) को एक्स पर एक पोस्ट किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने नीतीश कुमार को बड़ा भाई बताते हुए उनकी कही गई बातों को शेयर किया है। कुशवाहा ने लिखा है, “कभी-कभी बड़ों के द्वारा कही गई बातों को याद करना चाहिए. आज न जाने क्यों बड़े भाई श्री नीतीश कुमार जी की एक पुरानी बात याद आ गई। सोचा आपसे भी शेयर करुं। कभी नीतीश जी ने कहा था- “खाना खाते वक्त मक्खियां भन-भनाएंगी। चिंता मत कीजिए। बाएं हाथ से भगाते रहिए। दाहिने से खाते रहिए।”
उपेंद्र कुशवाहा का पोस्ट काफी चर्चे में है:
राष्ट्रीय राजनीति में इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर न तो विपक्ष का नाम लिया है और न ही अपने बेटे दीपक प्रकाश का, लेकिन उनका इशारा इन्हीं मुद्दों पर माना जा रहा है। हाल ही में दीपक प्रकाश को पंचायती राज मंत्री बनाए जाने के बाद विपक्ष लगातार कुशवाहा पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है। ऐसे में कुशवाहा ने अपने पोस्ट के माध्यम से पुराने बयान को साझा कर विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की है। दिलचस्प यह है कि उन्होंने इस जवाब के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने विचारों का सहारा लिया है।

