Patna Metro: ट्रायल रन आज से शुरू, पीएम मोदी करेंगे 22-23 सितंबर को उद्घाटन

Juli Gupta
2 Min Read

Patna Metro:

पटना, एजेंसियां। पटना मेट्रो परियोजना ने आज (3 सितंबर 2025) से अपने ट्रायल रन की शुरुआत कर दी है, जो इस परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। पहले चरण के तहत, मेट्रो डीपो में ट्रायल किया जाएगा, और अगले हफ्ते तक आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो की टेस्टिंग की जाएगी। इस दौरान मेट्रो को 800 मीटर लंबे ट्रैक पर चलाया जाएगा।

पटना मेट्रो के ट्रायल रन के लिए पूरी तैयारी की गई है, और इसे बैरिया बस टर्मिनल के पास स्थित मेट्रो डिपो में 132 केवी स्विच स्टेशन को चार्ज करने के बाद शुरू किया गया। यह ट्रायल रन 7 दिनों तक चलेगा।

रेड लाइन की शुरुआत

पहले चरण में पटना मेट्रो को “रेड लाइन” के नाम से जाना जाएगा। यह मेट्रो लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक, और मलाही पकड़ी से जोड़ने वाली है। इसके संचालन के समय सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक होने की उम्मीद है।

मेट्रो की तैयारियों का निरीक्षण

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की अपर प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव, अभिलाषा शर्मा ने मेट्रो डीपो का निरीक्षण किया। उन्होंने 132/33/25 केवी स्विचिंग स्टेशन का जायजा लिया, जो मेट्रो के विद्युतीकरण के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने परियोजना की समयसीमा को पूरा करने और विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

उद्घाटन की तिथि

पटना मेट्रो का उद्घाटन 22 या 23 सितंबर 2025 को होने की संभावना है, और इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।

इसे भी पढ़ें

Patna Metro: पटना मेट्रो लॉन्च में देरी, जानिए क्या है पीछे की असली वजह

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं