Final voter list in Bihar:
पटना, एजेंसियां। बिहार में मतदाता सूची संशोधन की SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया के तहत तैयार की गई अंतिम वोटर लिस्ट आज जारी की जाएगी। इस सूची से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कुल कितने मतदाताओं के नाम हटाए गए या जोड़े गए हैं।
ड्राफ्ट लिस्ट से हटे थे 65 लाख नाम
SIR प्रक्रिया के दौरान जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए थे। आयोग ने उन लोगों को मौका दिया था जिनका नाम गलती से हट गया था वे अपने जरूरी दस्तावेज देकर सुधार करा सकते थे। अब अंतिम लिस्ट में यह साफ होगा कि कितने मतदाताओं के नाम दोबारा जोड़े गए हैं और कितने स्थायी रूप से हटाए गए हैं।
मतदाताओं की संख्या में संभावित बदलाव
चुनाव आयोग के अनुसार, 7.24 करोड़ मतदाताओं वाली मौजूदा सूची में करीब 15 लाख नए नाम जुड़ने की संभावना है।
SIR प्रक्रिया शुरू होने से पहले बिहार में मतदाताओं की कुल संख्या 7.89 करोड़ थी।
सुप्रीम कोर्ट में लंबित है मामला
SIR प्रक्रिया को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। अदालत ने अब तक दो अंतरिम आदेश दिए हैं ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए 65 लाख मतदाताओं की सूची को सार्वजनिक करने का निर्देश। आधार कार्ड को 12वें पहचान दस्तावेज के रूप में शामिल करने की अनुमति। अगली सुनवाई 7 अक्टूबर 2025 को होगी।
22 साल बाद हुआ बड़ा मतदाता संशोधन
बिहार में इतने बड़े पैमाने पर मतदाता सूची का संशोधन 22 साल बाद हुआ है। इस प्रक्रिया की ड्राफ्ट लिस्ट 1 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के जज सूर्या कांत और जॉयमल्या बागची ने कहा था कि यदि उन्हें इस प्रक्रिया में कोई अनियमितता मिलती है, तो वे प्रकाशित सूची को रद्द करने में संकोच नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें
SIR Row: कांग्रेस और केजरीवाल पर भाजपा का आरोप – ‘घुसपैठियों को बनाया वोटर’

