Tejeshwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पूरी तरह मंथन मोड में आ गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज 17 नवंबर की दोपहर पार्टी की एक अहम समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनावी हार के कारणों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।आरजेडी ने इस बार कुल 143 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। यह परिणाम महागठबंधन के लिए भी गहरी चोट है, जिसने उम्मीदों के साथ चुनाव मैदान में उतरकर एनडीए को चुनौती दी थी।
आरजेडी के सामने सबसे बड़ा संकट:
वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में RJD सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। जहां एक ओर एनडीए आराम से बहुमत प्राप्त कर सरकार गठन की दिशा में आगे बढ़ रहा है और अपने विधायक दल के नेता चुनने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर RJD में अंदरूनी हलचल और पारिवारिक विवाद ने चिंताएं और बढ़ा दी हैं।इन्हीं परिस्थितियों के बीच तेजस्वी यादव ने आज पार्टी के विधायकों, हारे हुए प्रत्याशियों और वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक अपने सरकारी आवास पर बुलाई है। इसमें सभी निर्वाचित विधायक और उम्मीदवार शामिल होंगे।
हार के कारणों और संगठन पर होगी चर्चा:
बैठक में चुनाव परिणामों, संगठनात्मक कमियों और जमीनी स्तर पर किन कारणों से पार्टी को इतना बड़ा नुकसान हुआ। इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही, माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव संगठन में फेरबदल और नई रणनीति पर भी विचार कर सकते हैं।महागठबंधन की करारी हार के बाद यह बैठक आरजेडी के लिए भविष्य की दिशा तय करने में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

