Bihar Elections 2025:
पटना,एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज हो चुकी हैं और इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजनीतिक हमलों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। रविवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर स्थित महारानी में आयोजित ‘बहन सम्मान कार्यक्रम’ के दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला और ‘गुजराती-बिहारी’ बहस छेड़ दी। उन्होंने कहा, “कोई गुजरात से आकर बिहार चलाएगा क्या? बिहार को बिहारिये ही चलाएगा। हम बिहार के लिए नहीं करेंगे तो किसके लिए करेंगे?”
तेजस्वी ने लगाया आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि दो गुजराती नेताओं के इशारे पर ही बिहार में वोटर लिस्ट से नाम जोड़ा और काटा जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, गरीब आदमी की थाली से दाल-सब्जी गायब हो गई है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार की पिछली उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि जब उनकी सरकार बनी थी, तो महज 17 महीनों में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना और आरक्षण में वृद्धि को भी ऐतिहासिक उपलब्धियों के रूप में गिनाया।
BETI योजना
महिलाओं के लिए उन्होंने ‘BETI योजना’ (B से बेनिफिट, E से एजुकेशन, T से ट्रेनिंग, I से इंकम) शुरू करने की घोषणा की, जिसमें बेटियों को जन्म से लेकर पढ़ाई, ट्रेनिंग और नौकरी तक की सुविधा देने की बात कही गई। तेजस्वी ने दावा किया कि मौजूदा सरकार उनकी योजनाओं की नकल करती है, लेकिन इससे जनता का भला हो रहा है तो वो भी ठीक है। आखिर में उन्होंने लोगों से वोटर लिस्ट में नाम चेक करने की अपील की और बीजेपी-नीतीश सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने की साजिश का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें

