Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक बड़े सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब वे मधेपुरा से पटना लौट रहे थे। रास्ते में एक बेकाबू ट्रक उनके काफिले में घुस आया और स्कॉर्ट की गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में काफिले में शामिल तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Tejashwi Yadav: चाय पीने के लिए रुके थे तेजस्वी
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ नेशनल हाईवे पर चाय पीने के लिए रुके थे। उनके साथ RJD प्रवक्ता शक्ति यादव और अन्य नेता भी मौजूद थे। तेजस्वी जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकले, उसी वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर काफिले में घुस आया।
Tejashwi Yadav: हादसा तेजस्वी से सिर्फ 5 फीट की दूरी पर
घटना के बारे में बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लोग चाय पीने के लिए रुके थे, तभी एक ट्रक तेजी से आकर काफिले में घुस गया। हादसा मुझसे महज 5 फीट की दूरी पर हुआ। अगर वह ट्रक थोड़ी और दिशा बदल देता, तो सीधा हमारे ऊपर चढ़ जाता।”
Tejashwi Yadav: प्रशासन ने ट्रक किया जब्त
हादसे के बाद ट्रक को पास के टोल प्लाजा पर रोका गया और प्रशासन ने उसे जब्त कर लिया है। इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने कड़ी नाराज़गी जताई है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Tejashwi Yadav:राजनीतिक हलकों में हलचल
इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। आरजेडी नेताओं के साथ-साथ अन्य दलों के नेताओं ने भी इस घटना पर चिंता जताई है और तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। हादसे की जांच जारी है और प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाई है।
इसे भी पढ़े
Tejashwi Yadav: लालू परिवार में फिर गूंजी किलकारी, तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता