Tejashwi made promises: बिहार में तेजस्वी ने किए ये पांच बड़े वादे

Juli Gupta
1 Min Read

Tejashwi made promises:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राज्य की जनता से पांच वादे किये हैं। उन्होंने कहा कि “भाजपा को जनता ने 20 साल दिए, अब हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए हम नया बिहार बनाएंगे।”

तेजस्वी यादव के पांच प्रमुख वादेः

  • पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना होगा।
  • पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी।
  • पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
  • PDS वितरकों के मानदेय और मार्जिन मनी में बढ़ोतरी की जाएगी।
  • कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे मेहनतकश वर्गों को 5 साल के लिए 5 लाख रुपये की ब्याज-मुक्त सहायता राशि दी जाएगी।

तेजस्वी ने कहा कि अगर जनता ने आशीर्वाद दिया, तो वे रोजगार, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में बिहार को नई दिशा देंगे।

इसे भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: ओवैसी ने तेजस्वी यादव को लेकर बोला विवादित शब्द, नीतीश और बीजेपी पर भी निशाना

Share This Article