Amit Shah: बिहारः अमित शाह की सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसी कार

Juli Gupta
2 Min Read

Amit Shah:

पटना, एजेंसियां। बिहार में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। चुनावी दौरे में बिहार पहुंचे अमित शाह शनिवार को सरायरंजन जाने के लिए पटना एयरपोर्ट जा रहे थे। जैसे ही वाहनों का काफिला पटना एयरपोर्ट के करीब ही पहुंचा, अचानक से एक अज्ञात कार उनके काफ‍ले में घुस गई। इस कार को गृह मंत्री के काफिले में देख सुरक्षाबलों के हाथ-पैर फूल गए। वहां तैनात पुलिसवालों को जब इस चूक का एहसास हुआ तो चिल्लाने लगे।

सिक्योरिटी गार्ड आये हरकत मेः

इसके बाद सिक्योडरिटी गार्ड्स ने तत्काबल एक्शयन लेते हुए उस कार के वहीं साइड में कर दिया। फिर शाह का काफिला बिना किसी अड़चन के एयरपोर्ट में प्रवेश कर गया।

पुलिस कर रही मामले की जांचः

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल उठ रहा है कि अलर्ट के बाद भी यह स्थिति आखिर बनी कैसे। जब शाह पटना में एक निजी होटल से एयरपोर्ट के लिए निकले थे उसी समय अलर्ट हो गया था कि देश के गृह मंत्री निकल गए हैं, तो फिर आखिर इस गाड़ी को इस रूट में पुलिसकर्मियों ने आने कैसे दिया।

इसे भी पढ़ें

Amit Shah: बेगूसराय में अमित शाह की हाई-प्रोफाइल बैठक आज, 2500 नेताओं–कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं