NDA meeting today: एनडीए की बैठक में आज सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

2 Min Read

NDA meeting today:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। इस बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह पहली बार होगा जब चुनावी ऐलान के बाद एनडीए के सभी घटक दल एक मंच पर जुटेंगे।

बैठक में क्या होगा?

इस बैठक में बीजेपी, जदयू, हम और लोजपा (रामविलास) के शीर्ष नेता शामिल होंगे। बैठक का मकसद सीट बंटवारे पर सहमति बनाना, चुनावी प्रचार की रणनीति तैयार करना और उम्मीदवारों के चयन के साथ-साथ क्षेत्रवार समन्वय पर चर्चा करना है।

सीट बंटवारे को लेकर मतभेदः

एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मतभेद अब भी बने हुए हैं। खासकर चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) और जीतन राम मांझी की हम पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई है। यही कारण है कि गठबंधन में अभी तक पूरी तरह एकजुटता नहीं दिख रही। बीजेपी और जदयू के बीच सीटों का प्रारंभिक तालमेल हो चुका है, लेकिन लोजपा को संतुष्ट करना बाकी है। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने चिराग पासवान से दिल्ली में मुलाकात की थी, लेकिन बात पूरी तरह नहीं बन सकी।

इस बैठक से उम्मीद है कि एनडीए एकजुट होकर बिहार चुनाव के लिए अंतिम रणनीति तय करेगा। यह मुलाकात गठबंधन की एकता और चुनावी समीकरणों को लेकर बड़ा संकेत दे सकती है। बिहार की सियासत में इस बैठक पर सभी की नजरें टिकी हैं।

इसे भी पढ़ें

एनडीए मीटिंग: [NDA Meeting]

Share This Article
Exit mobile version