पटना में बालू माफिया की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी [Sand mafia shot dead in Patna, sensation spread]

2 Min Read

Sand mafia:

पटना, एजेंसियां। बिहार में लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच, पटना में एक बालू माफिया की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में हुई है। वहीं मृतक की पहचान जिले के बड़े बालू माफिया रमाकांत यादव के रूप में हुई है। मृतक दानापुर के बिहटा, विक्रम,पालीगंज सहित कई इलाकों का बड़ा बालू माफिया बताया जा रहा है।

Sand mafia:घर क बागीचे में टहल रहा थाः

जानकारी के अनुसार रमाकांत यादव अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहा था उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने ग्लो मार कर उनकी हत्या कर दी और मौके पर से फरार हो गया। घायल अवस्था में घर के लोग उन्हें बिहटा निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलसी की टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई। साथ ही घटनास्थल की भी जांच शुरू दी गई।

Sand mafia:जांच में जुटी पुलिसः

घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि धाना गांव में बालू माफिया रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसके बाद सुचना मिली कि रमाकांत यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और हर तरफ से सबूत जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, म्यूटेशन के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे, पहली किस्त 20 हजार लेते एसीबी ने पकड़ा

Share This Article
Exit mobile version