Samrat Choudhary का बड़ा बयान: ‘लालू यादव की जब्त संपत्ति पर खुलेंगे स्कूल’

Anjali Kumari
3 Min Read

Samrat Choudhary

पटना, एजेंसियां। बिहार की नई सरकार बनने के बाद माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा और तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव एक “रजिस्टर्ड अपराधी” हैं और चारा घोटाले से जुड़े करीब 950 करोड़ रुपये के मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं। सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि लालू यादव की जब्त की गई संपत्तियों पर सरकार स्कूल खोलेगी।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में गृह मंत्री ने क्या कहा?

एक न्यूज चैनल से बातचीत में गृह मंत्री ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पहले ही लालू यादव की कई संपत्तियों को अटैच कर चुकी हैं। इनमें पटना चिड़ियाघर के पास स्थित एक बड़ी इमारत भी शामिल है, जिस पर पिछले करीब 20 वर्षों से ताला लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स और घोटाले के पैसों से बनी संपत्तियों को यूं ही बंद नहीं रहने दिया जाएगा। इन इमारतों की रंगाई-पुताई कर वहां सरकारी स्कूल खोले जाएंगे, ताकि गरीब और जरूरतमंद बच्चों को सीधा लाभ मिल सके।

कानून से ऊपर कोई नहीं है

सम्राट चौधरी ने दो टूक कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह लालू प्रसाद यादव हों या कोई और। भ्रष्टाचार से अर्जित हर इंच संपत्ति को बिहार सरकार जब्त करेगी और उसका उपयोग जनता के हित में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह केवल धमकी नहीं देते, बल्कि कार्रवाई करते हैं और उसी कार्रवाई के तहत जब्त संपत्तियों पर स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

इस बीच लालू यादव के महुआबाग में बन रहे आलीशान बंगले को लेकर भी सियासत तेज है। सत्ता पक्ष लगातार इसे घोटाले के पैसों से बना महल बता रहा है और जरूरत पड़ने पर जांच की बात भी कही जा रही है। गृह मंत्री के बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है।

Share This Article