Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी, तेजप्रताप, पूर्व IPS शिवदीप आज करेंगे नामांकन, दानापुर से रामकृपाल-रीतलाल भरेंगे पर्चा नॉमिनेशन में 5 राज्यों के CM होंगे शामिल

Anjali Kumari
3 Min Read

Samrat Chaudhary:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया जारी है। आज यानी गुरुवार को सभी दलों के कई बड़े नेता नॉमिनेशन करेंगे। इसमें बीजेपी से तारापुर विधानसभा से सम्राट चौधरी, दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव नामांकन करेंगे।

दानापुर से ही बाहुबली रीतलाल यादव भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। वो राजद से चुनावी मैदान में उतरेंगे। फिलहाल वो जेल में बंद हैं।

तेज प्रताप महुआ से लड़ेंगेः

वहीं, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी आज महुआ से नॉमिनेशन करेंगे। लालू परिवार के साथ साथ राजद से अलग होने के बाद अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है। इस पार्टी से ही नॉमिनेशन करेंगे।

रामकृपाल यादव के नॉमिनेशन में 5 राज्यों के CM पहुंचेंगेः

इसके अलावा दानापुर विधानसभा से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी नामांकन करेंगे। उनके नामांकन कार्यक्रम में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, गोवा के CM प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, त्रिपुरा के CM माणिक शाहा, ओडिशा के CM मोहन माझी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मनसुख मांडविया, वीरेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, अनुराग ठाकुर, पवन कल्याण, राजेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज केसी मौर्य आदि नेता शामिल रहेंगे।

महागठबंधन के भी कई नेता दाखिल करेंगे पर्चाः

महागठबंधन में हिलसा विधानसभा से शक्ति सिंह यादव, बख्तियारपुर से अनिरुद्ध प्रसाद यादव नॉमिनेशन करेंगे। इसके अलावा पूर्व IPS शिवदीप लांडे आज मुंगेर के जमालपुर विधानसभा से पर्चा दाखिल करेंगे।
शिवदीप लांडे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नॉमिनेशन देंगे। IPS की नौकरी छोड़कर शिवदीप लांडे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। शिवदीप जमालपुर और अररिया दो सीट से चुनाव लड़ेंगे।

15 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष, डिप्टी सीएम ने किया था नामांकनः

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नॉमिनेशन किया। इस दौरान उनके साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले तेजस्वी ने लंबा रोड शो किया। पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकले तो समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही। डिप्टी CM विजय सिन्हा भी लखीसराय से अपना नामांकन दाखिल किया।

इसे भी पढ़ें

Bihar Assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं