Bihar Adhikar Yatra:
पटना, एजेंसियां। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के बाद बिहार अधिकार यात्रा लेकर निकले हैं। गुरुवार को उनकी यह यात्रा बेगुसराय पहुंची। यहां उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार में हर नौजवान को नौकरी दी जाएगी। अब कोई भी नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा। आपको ही बिहार और बेगूसराय के विकास के लिए आगे आना होगा।
विधि व्यवस्था पर उठाये सवालः
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ चुका है। अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए नीतीश सरकार को बदलने की जरूरत है। नीतीश सरकार के पास बिहार को आगे बढ़ाने के लिए अब कोई विजन नहीं है। वह तो अब हमारे ही विजन को कॉपी करने में लगे हुए हैं। यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई कार्रवाई पर जोर होगा।
इसे भी पढ़ें

