Kerala Congress:
पटना, एजेंसियां। केरल कांग्रेस के एक आपत्तिजनक ट्वीट ने बिहार की राजनीति में एक नया सियासी तूफान ला दिया है। ‘बीड़ी और बिहार’ से जुड़ा यह पोस्ट अब कांग्रेस और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच एक बड़े विवाद का कारण बन गया है, जिसने राज्य की राजनीति को फिर से गरमा दिया है।
दरअसल, केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें बीड़ी पर जीएसटी कम किए जाने को लेकर तंज कसते हुए लिखा गया, “बीड़ी और बिहार ‘B’ अक्षर से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।” इस पोस्ट में एक ग्राफिक भी साझा किया गया था, जिसमें बीड़ी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव दिखाया गया, वहीं सिगरेट और तंबाकू पर जीएसटी बढ़ाकर 40% करने की बात कही गई थी।
Kerala Congress:यह बिहार का अपमानः
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे बिहार का अपमान बताया और ट्वीट कर लिखा “पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान — यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।” हालांकि कांग्रेस के इस विवादित ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था और राजनीतिक महकमे में हलचल मचा चुका था।
Kerala Congress: दरभंगा में पीएम की मां को कह गये थे अपशब्दः
बीते दिनों राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिठौली चौक पर कांग्रेस के एक समर्थक के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद NDA के समर्थकों ने आक्रोशित होकर 4 सितंबर को बिहार बंद किया था और इस भाषा को लेकर खूब विरोध भी किये थे। वहीं पीएम मोदी भी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार में उनकी मां को गाली दिए जाने पर दुःख जताया था। और अब केरल कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद बिहार के NDA के नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly: तेजस्वी ने सम्राट चौधरी को कहा बंदर, सदन में जमकर हंगामा

