Rohini controversy: रोहिणी विवाद पर तेजप्रताप यादव का फटा गुस्सा – बोले, ‘तेजस्वी ने परिवार को तोड़ा’

Anjali Kumari
2 Min Read

Rohini controversy:

पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपनी बहन रोहिणी आचार्य का बचाव करते हुए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में तेजप्रताप ने कहा कि उनका अब कोई परिवार नहीं है, क्योंकि तेजस्वी, संजय और रमीज ने उन्हें परिवार से अलग कर दिया है।

तेजप्रताप ने यह लगाया आरोप:

तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि परिवार और पार्टी में “वही लोग” निर्णय लेते हैं, लेकिन जिम्मेदारी नहीं उठाते। उन्होंने अपनी बहन रोहिणी आचार्य की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो “महान काम” किया है संकेत रूप में पिता लालू यादव को किडनी दान करने की ओर इशारा वह केवल एक मां, बहन या महिला ही कर सकती है।

उन्होंने रोहिणी को “पूजनीय” बताया:

उन्होंने रोहिणी को “पूजनीय” बताते हुए कहा कि वे हर महिला के सम्मान की प्रतीक हैं। तेजप्रताप ने चेतावनी भी दी कि जो उनकी बहन का अपमान करेगा, उसे “कृष्ण के सुदर्शन चक्र” का सामना करना पड़ेगा।तेजप्रताप के इस बयान ने एक बार फिर RJD परिवार में चल रही अंदरूनी खींचतान को उजागर कर दिया है, वहीं बिहार की राजनीति में भी इस बयान ने नई हलचल पैदा कर दी है।

Share This Article