Tejashwi Yadav
पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए अपने भाई और आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। मंगलवार (27 जनवरी 2026) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक लंबे पोस्ट में उन्होंने चुनावी हार, पार्टी की मौजूदा स्थिति और समीक्षा प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए।
चुनावी नतीजों से साफ है सच्चाई: रोहिणी
रोहिणी आचार्य ने लिखा कि लालू प्रसाद यादव और पार्टी के लिए किसने क्या किया, यह लोकसभा और हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ झलकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई, उन्होंने अपने “आयातित गुरु” और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर दशकों से संघर्ष कर रहे लालूवादी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेर दिया और पार्टी को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया।
खुले मंच पर सवालों का सामना करने की चुनौती
अपने पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने कहा कि सवाल पहले भी उठे थे, आज भी उठ रहे हैं और आगे भी उठते रहेंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए लिखा कि अगर नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना किया जाए। उन्होंने यह भी इशारा किया कि कौन ज्ञान दे रहा है और कौन सच्चाई से मुंह चुरा रहा है, यह जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा।
समीक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा?
रोहिणी आचार्य ने पार्टी की समीक्षा प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर समीक्षा हुई है तो अब तक उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। समीक्षा रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की गई और जिन लोगों पर उसमें सवाल उठे, उनके खिलाफ अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया।
घटिया लोगों को सर्वेसर्वा बनाने का आरोप
तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ “चंद घटिया लोगों” को लालू प्रसाद यादव को नजरअंदाज कर पार्टी का सर्वेसर्वा बना दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोगों ने पार्टी के लिए आखिर किया ही क्या है। रोहिणी के इस बयान के बाद आरजेडी की अंदरूनी राजनीति एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है।












