RJD ticket denial protest:
पटना, एजेंसियां। बिहार चुनाव 2025 के बीच मोतिहारी की मधुबन विधानसभा सीट से राजद नेता मदन प्रसाद शाह ने राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा किया। टिकट न मिलने के कारण वे गुस्से में कुर्ता फाड़ कर बीच सड़क पर ही लेट गए और घंटों तक हाई वोल्टेज प्रदर्शन करते रहे। उनका कहना था कि उन्हें टिकट दिलाने के लिए उनसे 2 करोड़ रुपये से अधिक की डिमांड की गई, जिसे उन्होंने देने से इनकार किया।
मदन शाह ने लगाया लालू पर आरोप
मदन शाह ने आरोप लगाया कि उन्हें लालू यादव ने टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर कर दिया। रात एक बजे तक वे आवास के बाहर डटे रहे, जबकि सुबह तीन बजे तक उन्हें बिना टिकट के वहां से जाने को कहा गया। उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं, विशेषकर संजय यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने परिवार में बंटवारा करवा दिया और भाई-बहन को अलग करवा दिया।
राजद ने डॉ. संतोष कुशवाहा बने मधुबन से उम्मीदवार
इस बार मधुबन विधानसभा सीट से राजद ने डॉ. संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की ओर से राणा रणधीर सिंह मैदान में हैं। गौरतलब है कि 2020 में मदन प्रसाद शाह इसी सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन केवल 2700 वोटों से हार गए थे। इस बार टिकट न मिलने पर उनका नाराजगी व्यक्त करना स्वाभाविक माना जा रहा है।
राजद नेता के इस हाई वोल्टेज प्रदर्शन ने मधुबन में सियासी हलचल बढ़ा दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी और मदन शाह के बीच इस विवाद का क्या हल निकलता है और चुनावी मैदान में इसका किस तरह असर पड़ता है।
इस घटना ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे और दलों के अंदरूनी विवाद को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
इसे भी पढ़ें
Nepal Gen Z Protest: अब Gen Z के हाथों में होगी नेपाल की राजनीति, बना रहे हैं नई राजनीतिक पार्टी



