Rahul Gandhi:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। मुजफ्फरपुर के सकरा में आयोजित जनसभा में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर आप कहेंगे कि आप उन्हें वोट देंगे और वे नाचें, तो नरेंद्र मोदी स्टेज पर नाचने लगेंगे। जो भी करवाना है, चुनाव से पहले करवा लो, क्योंकि चुनाव के बाद मोदी जी दिखाई नहीं देंगे।”
नीतीश कुमार का चेहरा इस्तेमाल किया जा रहा है – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका केवल चेहरा इस्तेमाल किया जा रहा है। “नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल तीन-चार लोगों के हाथ में है,” राहुल ने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं और बिहार के लोगों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं।
“हमें चाहिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार वाला बिहार”
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बेहतर व्यवस्था हो। “हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े। बल्कि ऐसा बिहार बने जहां दूसरे राज्य के लोग काम करने आएं,” उन्होंने कहा।
मोदी ट्रंप से डरते हैं – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने विदेश नीति पर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। उन्होंने कहा, “मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कई बार कहा कि उन्होंने मोदी को डराकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया, लेकिन मोदी जी ने एक शब्द नहीं कहा।” उन्होंने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से स्पष्ट कह दिया था “हम तुमसे नहीं डरते।” राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री ऐसा होता है जो देश के हित के लिए दृढ़ता से खड़ा हो, न कि डरकर चुप रहे।”
“मेड इन बिहार” का नारा
राहुल गांधी ने कहा कि आज हर मोबाइल और कपड़े पर “मेड इन चाइना” लिखा दिखता है, जबकि वे चाहते हैं कि आने वाले समय में हर वस्तु पर “मेड इन बिहार” लिखा जाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी और गलत जीएसटी नीति ने छोटे कारोबारियों को बर्बाद कर दिया है।सभा के अंत में राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी समाज और धर्मों की सरकार होगी। उन्होंने जनता से अपील की “हम बिहार को बदलेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे और ऐसा बिहार बनाएंगे जिस पर सबको गर्व हो।”
इसे भी पढ़ें



