Bihar Elections:
मुजफ्फरपुर, एजेंसियां। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा में तेजस्वी यादव के साथ जनसभा की। यहां राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी कंट्रोल कर रही है। वह बीजेपी के रिमोट से चल रहे हैं। राहुल ने लोगों से पूछा कि, आपका मूड कैसा है। मैं हिन्दुस्तान के जिस भी प्रदेश में जाता हूं। वहां मुझे बिहार के युवा मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं। आपने दिल्ली बनाई। आपने बेंगलुरु की सड़कें बनाईं।
गुजरात में आपने काम किया। खून पसीना बहाया। दुबई आपकी मेहनत से बना है। आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हो।’
राहुल ने कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी, महंगाई को हटाना चाहता है। बिहार सबसे गरीब राज्य है। यहां पलायन सबसे ज्यादा है। आप लोग एक मौका तेजस्वी को दीजिए, मैं बिहार बदलकर दिखाऊंगा।
20 साल पुरानी सरकार बदलने का वक्त आ गयाः तेजस्वी
तेजस्वी ने इस सभा में कहा कि, 20 साल पुरानी सरकार को बदलने का वक्त आ गया है। किसान भाई जानते हैं कि, एक ब्रांड की बीज खेत में डालने से फसल खराब हो जाती है। अब वक्त है नए ब्रांड का बीज डालने की। नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के सीएम हैं।’
दरभंगा में भी करेंगे सभाः
मुजफ्फरपुर में सभा के बाद राहुल गांधी दरभंगा जायेंगे। वहां वे दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोआम गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और VIP सुप्रीमो मुकेश भी मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: दिवाली-छठ खत्म, अब नेताओं की रैलियों से गरमाएगा बिहार



