Bihar Elections:
पटना, एजेंसियां। लालू और तेजस्वी यादव का खास राघोपुर के लोग नाराज है। वे नाराज हैं तेजस्वी यादव से। इसकी शिकायत उन्होंने लालू यादव की पत्नी और तेजस्वी की मां राबड़ी देवी से की है।
वैशाली जिला का राघोपुर राजद नेता तेजस्वी यादव का चुनावी गढ़ माना जाता है। वह यहां से विधायक है और इस बार भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं।
काफिला रोक कर की शिकायतः
शुक्रवार को राबड़ी देवी बेटे तेजस्वी यादव के लिए वोट मांगने के लिए राघोपुर पहुंची थी। तभी स्थानीय लोगों ने उनके काफिले को रोक कर, उनसे तेजस्वी की शिकायत करने लगें।
उन्होनें कहा कि, चुनाव जीतने के बाद नेता इस क्षेत्र को देखने तक नहीं आते है। यहां की स्थिति बद से बदतर हो गई है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। नेता सिर्फ चुनाव के वक्त इस क्षेत्र से वोट की उम्मीद करते है, वोट लेते है और जीत के बाद भूल जातें है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि, उनके शिकायतों और गिला-शिकवे का समाधान किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य कराने और स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता देने का भी भरोसा जताया।
इसे भी पढ़ें
Rabri Devi: जमीन के बदले नौकरी केस में नया मोड़, राबड़ी देवी ने सीबीआई के आरोपों को किया खारिज



