Rahul Gandhi Vote Rights Yatra:
पटना, एजेंसियां। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा आज तीसरे दिन नवादा, नालंदा और शेखपुरा में पहुंचेगी। यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों की ताकत उनका वोट है और इस ताकत को छीनने की साजिश की जा रही है, जिसे वे हर कीमत पर रोकेंगे। आज के कार्यक्रम में बरबीघा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी की यात्रा का काफिला गया से नवादा
राहुल गांधी की यात्रा का काफिला गया से नवादा, नालंदा होते हुए शेखपुरा पहुंचेगा, जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा के दौरान, नालंदा जिले के सैदपुर में स्वागत कार्यक्रम और जनसभा होगी। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें
