Election rally in Katihar:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कटिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस दोनों पर तीखा प्रहार किया। पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आ रही है? कौन सा पाप छिपा रहे हैं आरजेडी वाले?”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी के पोस्टरों से लालू प्रसाद यादव की तस्वीरें या तो गायब हैं या इतनी छोटी कर दी गई हैं कि दूरबीन से भी नहीं दिखतीं। उन्होंने पूछा, “जिनके शासन में बिहार में जंगलराज आया, आज उन्हीं की तस्वीर छुपाई जा रही है। आखिर बिहार के युवाओं से क्या छिपाया जा रहा है?”कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने छठ महापर्व जैसे पवित्र त्योहार को “ड्रामा” कहा, ताकि बिहार के लोग आरजेडी से नाराज़ हों और कांग्रेस उनके वोट बैंक पर कब्जा कर सके। उन्होंने कहा, “कांग्रेस जानती है कि अगर इस बार भी आरजेडी हार गई, तो उसका पूरा वोट बैंक कांग्रेस के पास चला जाएगा।”
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार सरकार की योजनाओं की भी सराहना की:
उन्होंने कहा, “महिला रोजगार योजना के तहत अब तक 1.40 करोड़ बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपये पहुंच चुके हैं। डबल इंजन की सरकार में एक-एक रुपया बिना किसी चोरी के सीधे जनता तक पहुंच रहा है।”उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस वोट की राजनीति के लिए घुसपैठियों को बढ़ावा दे रहे हैं। पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि बिहार को फिर से विकास के पथ पर बनाए रखने के लिए एनडीए को भारी बहुमत दें।
इसे भी पढ़ें
Rally in Katihar: पीएम मोदी का पटना में 2 नवंबर को रोड शो और 3 को कटिहार में जनसभा



