पटना, एजेंसियां: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार सुबह गांधी मैदान से हिरासत में ले लिया।
सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने धरनास्थल पर पहुंचकर प्रशांत किशोर को कंबल में सोते हुए उठाया और उन्हें एंबुलेंस के जरिए पटना एम्स ले जाया गया।
अनशन तोड़ने से किया इनकार
पटना एम्स में पुलिस ने प्रशांत किशोर का अनशन तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने इसे सख्ती से खारिज कर दिया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर अब नौबतपुर की ओर रवाना हो गई है।
गांधी मैदान में तनावपूर्ण माहौल
पुलिस द्वारा प्रशांत किशोर को ले जाने के दौरान गांधी मैदान पर भारी हंगामा हुआ। प्रशांत किशोर के समर्थकों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाने की कोशिश की। इस कार्रवाई में 10 थानों की पुलिस फोर्स तैनात थी।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में अनशन पर बैठे थे प्रशांत
प्रशांत किशोर पिछले पांच दिनों से BPSC की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे।
उन्होंने परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाई और अभ्यर्थियों के समर्थन में धरने पर डटे रहे।
प्रशांत किशोर की हिरासत से बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। समर्थक इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बता रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है।
इसे भी पढ़ें