Tej Pratap Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के माहौल में एक बार फिर लालू यादव परिवार के अंदर सियासी तलवारें खिंच गई हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जेजेडी (जनता जनता दल) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट से रवाना होते वक्त राजद और छोटे भाई तेजस्वी यादव दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये लोग गरीबों और सामाजिक न्याय की बात करते हैं, लेकिन उन्हीं गरीबों पर लाठी चलवाते हैं।”
तेज प्रताप यादव का यह बयान:
तेज प्रताप यादव का यह बयान महुआ में हुई एक घटना के बाद आया है, जहां आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रोशन के चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। उस जनसभा में तेजस्वी यादव मौजूद थे। इस घटना को लेकर तेज प्रताप ने कहा, “गरीब जनता पर लाठी चलवाना सामाजिक न्याय नहीं, अन्याय है। हम वहां जाएंगे और लोगों से मिलेंगे।”
दिलचस्प बात यह रही:
दिलचस्प बात यह रही कि तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में न तो तेजस्वी यादव का नाम लिया, न ही सीधे तौर पर आरजेडी का उल्लेख किया, लेकिन उनका इशारा साफ था। उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जो मंच से न्याय की बातें करते हैं, लेकिन जब जनता सवाल करती है तो डंडा चलवाते हैं।”तेज प्रताप पहले भी आरजेडी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि “पार्टी और परिवार से बड़ा जनता मालिक होती है” और तेजस्वी को “नादान” बताया था।
बिहार चुनाव से ठीक पहले तेज प्रताप का यह बयान राजद के लिए एक झटका माना जा रहा है, क्योंकि इससे लालू परिवार की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर सार्वजनिक हो गई है।
इसे भी पढ़ें



