PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना की किस्तें फंड की कमी से अटकी, 8 लाख से अधिक लाभुक परेशान

Satish Mehta
2 Min Read

PM Awas Yojana

पटना, एजेंसियां। बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 लाख से ज्यादा लाभुकों की किस्तें फंड की कमी के कारण अटक गई हैं। राज्य नोडल खाते में पैसे की कमी होने से अगली किस्त जारी नहीं हो पा रही है। ग्रामीण विकास विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर तुरंत फंड देने की मांग की है, साथ ही मार्च 2026 तक पुरानी भुगतान प्रणाली लागू रखने की अनुमति भी मांगी है।

जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार, 3.88 लाख लाभुकों की दूसरी किस्त और 4.20 लाख लाभुकों की तीसरी किस्त बकाया है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र में बताया कि लाभुकों ने घर निर्माण के तय चरण पूरे कर लिए हैं, लेकिन भुगतान अटकने से कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा।

जुलाई 2025 में केंद्र ने नई व्यवस्था “SNA स्पर्श मॉड्यूल” के तहत भुगतान की बात कही थी, लेकिन राज्य वित्त विभाग को पूर्व जानकारी न होने से तैयारी पूरी नहीं हो सकी। बिहार को वर्ष 2024-25 और 2025-26 में कुल 12.21 लाख घर बनाने का लक्ष्य मिला है। इनमें से 11.35 लाख को पहली, 7.47 लाख को दूसरी और 3.26 लाख लाभुकों को तीसरी किस्त मिल चुकी है।

Share This Article