Bihar rally:
समस्तीपुर, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पहली रैली के लिए समस्तीपुर जिले के जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थली कर्पूरी ग्राम पहुंचे। मोदी यहां कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे, जिससे साफ संदेश जाता है कि भाजपा-जदयू की अगुवाई वाला NDA बिहार में ओबीसी और ईबीसी समुदायों पर विशेष ध्यान दे रहा है।
विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा
यह रैली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा है और इसमें वह बीजेपी के चुनावी एजेंडे को सामने लाएंगे। परिवारवाद, जंगलराज और महागठबंधन की मुख्यमंत्री पद की घोषणा जैसी मुद्दों पर विपक्ष को घेरने के साथ-साथ मोदी अपनी रणनीति के जरिए विपक्ष की आंतरिक लड़ाईयों पर भी करारा जवाब दे सकते हैं।
जेपी नड्डा और अमित शाह चुनावी तैयारियों में जुटे
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही बिहार में चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं। शाह बक्सर और सीवान में रैलियां कर रहे हैं और टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को भी मनाने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से कर्पूरी ग्राम के GKPD कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे।
कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि देने के बाद वह समस्तीपुर पुलिस लाइन, दूधपुरा में 12 बजे रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डे के पास 1.40 बजे एक और रैली करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की ओर से कहा था कि एनडीए मुख्यमंत्री पद का चेहरा क्यों घोषित नहीं करती। पीएम मोदी की इस रैली में इस सवाल का भी राजनीतिक जवाब मिलने की संभावना है। रैली के जरिए मोदी विपक्षी गठबंधन के भीतर सीटों पर चल रही आपसी लड़ाईयों को भी उजागर कर सकते हैं।कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक विरासत संभालने वाले उनके पुत्र और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने प्रधानमंत्री के कदम की सराहना की है, जबकि कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर ने इसे चुनावी लाभ लेने का प्रयास बताया।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह



