PM Modi Bihar tour: पीएम मोदी को बिहार दौरे से पहले तेजस्वी दिलाई 11 साल पुराने वादे की याद

Juli Gupta
2 Min Read

PM Modi Bihar tour:

पटना, एजेंसियां। पीएम नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को बिहार दौरे को लेकर सियासी माहौल गर्म है। राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने 11 साल पुराने एक वादे को याद दिलाते हुए बिहार में बढ़ते अपराध पर भी सवाल पूछा है।

चीनी मिल लगाने का किया था वादाः PM Modi Bihar tour

तेजस्वी ने कहा कि करीब 11 साल पहले पीएम मोदी ने मोतिहारी में चीनी मिल शुरू करने और वहां की चीनी से बनी चाय पीने का वादा किया था, लेकिन यह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम इस पर प्रायश्चित करेंगे और इसके लिए सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को जिम्मेदार ठहराएंगे।

कानून व्यवस्था को लेकर उठाय सवालः

तेजस्वी ने कहा कि पीएम बिहार में बढ़ते अपराध के लिए 50 साल पुरानी सरकारों को दोषी ठहराएंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीएम अपने भाषण में जंगलराज, विपक्ष, लालू प्रसाद, आरजेडी और मुसलमान जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि पीएम ज्वलंत मुद्दों की बजाय काल्पनिक और डरावनी बातें करेंगे।

100 करोड़ खर्च किये जा रहे रैली परः

तेजस्वी ने यह भी कहा कि पीएम की रैली के लिए बिहार जैसे गरीब राज्य के 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। रैली के बाद पीएम कुछ घंटों में दिल्ली लौट जाएंगे। उन्होंने यह भी तंज किया कि पीएम बिहार को भाषणों में नंबर-1 बनाएंगे, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं बदलें।

PM Modi’s visit to Bihar

इसे भी पढ़ें

Government jobs: PM मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं