PM Modi: पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देनेवालों का हैरान करनेवाला बयान [Shocking statement by those who threatened to kill PM Modi]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

PM Modi:

पटना, एजेंसियां। भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने PM नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी समीर कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। समीर महेशी गांव का निवासी है और जांच में यह खुलासा हुआ है कि धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर VPN का इस्तेमाल कर भेजा गया था। आरोपी ने इस पूरी साजिश के पीछे अपने चाचा मंटू चौधरी को फंसाने की मंशा का भी खुलासा किया है।

PM Modi: साइबर जांच से हुआ बड़ा खुलासाः

सदर DSP चंद्रभूषण के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि सुल्तानगंज के 70 वर्षीय मंटू चौधरी ने PM मोदी को जान से मारने की धमकी दी है। सूचना मिलते ही SSP हृदयकांत ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कराई। जांच में पता चला कि धमकी भरा मैसेज समीर रंजन ने अपने चाचा को फंसाने के लिए VPN नंबर का इस्तेमाल कर भेजा था।

PM Modi: जमीन विवाद में रची साजिशः

पूछताछ के दौरान आरोपी समीर ने बताया कि उसके और मंटू चौधरी के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर उसने अपने चाचा को फंसाने के लिए यह कदम उठाया। मंटू चौधरी ने बताया कि वह एक साधारण किसान हैं। उसने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है और पुराने बटनवाले फोन का इस्तेमाल करते हैं।

PM Modi: तकनीकी सबूतों के आधार पर हुई गिरफ्तारीः

जांच में पुलिस ने तकनीकी हस्ताक्षर और मोबाइल के फिंगरप्रिंट के आधार पर समीर तक पहुंच बनाई। पुलिस टीम ने सिम कार्ड और व्हाट्सएप मैसेज की जांच कर साजिश को बेनकाब किया। आरोपी के कब्जे से धमकी वाला मोबाइल जब्त कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

इसे भी पढ़ें

दरभंगा में 13 को आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करेंगे एम्स का शिलान्यास

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं