PK accuses Samrat Chaudhary: बिहारः PK ने सम्राट चौधरी पर मर्डर केस और फर्जी डिग्री का लगाया आरोप

Juli Gupta
2 Min Read

PK accuses Samrat Chaudhary:

पटना, एजेंसियां। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एनडीए के दिग्गज नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। पीके ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सातवीं पास बताते हुए कहा कि उन्होंने बिना मैट्रिक पास किए ही डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर ली। साथ ही दावा किया कि वे कांग्रेस नेता सदानंद सिंह की हत्या के मामले में जेल भी जा चुके हैं और नाबालिग बताकर बाहर आए थे।

कई नाम बदल चुके सम्राट चौधरीः

पीके ने कहा कि सम्राट चौधरी कई बार नाम बदल चुके हैं—पहले सम्राट कुमार मौर्य, फिर राकेश कुमार और बाद में सम्राट चौधरी। उन्होंने आरोप लगाया कि 1998 में सदानंद सिंह की बम विस्फोट में हत्या हुई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हुई। उस केस में सम्राट को जेल हुई थी।

मैट्रिक में भी फेल हुए सम्राटः

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि आरजेडी शासन में सम्राट बिना विधायक या एमएलसी बने ही मंत्री बन गए थे। कम उम्र के चलते उन पर मामला दर्ज हुआ और बर्खास्तगी भी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में जमा दस्तावेज़ों के अनुसार सम्राट कुमार मौर्य मैट्रिक परीक्षा में फेल हुए थे और 2010 के शपथपत्र में खुद को सातवीं पास बताया था।

एनडीए के अन्य नेताओं को भी लिया निशाने परः

पीके ने चुनौती दी कि सम्राट चौधरी जनता को साफ बताएं कि उन्होंने मैट्रिक कब पास किया। साथ ही उन पर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का भी आरोप लगाया। सिर्फ सम्राट ही नहीं, प्रशांत किशोर ने एनडीए के अन्य नेताओं—स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद संजय जायसवाल—पर भी करप्शन और क्राइम से जुड़े आरोप लगाए।

इसे भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार में घेराव के बाद FIR: प्रशांत किशोर और 2000 कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं