पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार ने एक्सप्रेस वे निर्माण को लेकर बड़ी घोषणा की है। सूबे के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बताया कि 2027 तक बिहार के किसी भी स्थान से पटना तक केवल 3.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इसके लिए कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि बिहार सरकार ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे और गोरखपुर-सिल्लीगुडी एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए मार्ग रेखन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से राज्य के विभिन्न हिस्सों को राजधानी पटना से जोड़ने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे की स्वीकृति अगले महीने प्राप्त होने की संभावना है।
सिन्हा ने यह बताया केंद्रीय बजट में बक्सर-भागलपुर-लखीसराय मार्ग के लिए विस्तृत प्रतिवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही डीपीआर तैयार हो जाएगा।
वर्तमान में 662 किलोमीटर लंबी दो एक्सप्रेस वे परियोजनाओं पर भू-अर्जन का कार्य चल रहा है, जिन पर कुल 55,507 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा, अन्य परियोजनाओं पर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च होने का अनुमान है।
डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी के बिहार दौरे का भी जिक्र किया, जब राज्य को इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के रूप में बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई गई है।
इसे भी पढ़ें
गया रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक, 6 मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें