पटना सिटी में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Anjali Kumari
2 Min Read

Patna City narcotics recovery

पटना, एजेंसियां। पटना सिटी के अगमकुआ थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ रोड दाउद बीघा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को नशीले इंजेक्शन बेचते समय गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी लंबे समय से नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई का काम करते थे और ऐसे युवाओं को यह इंजेक्शन देते थे जिन्हें नशे की गंभीर लत थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद भी इंजेक्शन लेकर अपनी लत पूरी करते थे।

आरोपियों से पूछताछ जारी

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पटना सिटी के डीएसपी-1 राज किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों के बताए गए अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब पांच सौ से अधिक नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में ‘एविल’ इंजेक्शन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पटना सिटी ही नहीं, पूरे बिहार में सूखे नशे का नेटवर्क लगातार सक्रिय है और कई युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं।

इसके पहले भी प्रशासन ने सूखे नशे के खिलाफ अभियान चलाया था। अधिकारियों के अनुसार, सूखे नशे और नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई बढ़ चुकी है, जिससे सप्लायरों का मनोबल ऊंचा हुआ है। प्रशासन लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रहा है, लेकिन पूरी तरह रोक लगा पाना अभी चुनौती बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक सूखे नशे के इस बढ़ते जाल पर पूरी तरह नियंत्रण कर पाता है।

Share This Article