Patna Metro:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना आज अपने पहले मेट्रो सफर की शुरुआत देख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इससे लोगों का वर्षों पुराना इंतजार खत्म हो गया। पहले चरण में मेट्रो का संचालन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर किया जाएगा, जिसमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन शामिल हैं।
कहां तक चलेगी मेट्रो
पहले फेज में मेट्रो न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक चलेगी। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कॉरिडोर-1 की आधारशिला भी रखी, जिसके तहत पटना जंक्शन से रुकनपुरा तक 9.35 किमी लंबी अंडरग्राउंड सुरंग बनाई जाएगी। इस रूट में छह भूमिगत स्टेशन होंगे।
किराया कितना होगा
पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये तय किया गया है। कोचों को बिहार की सांस्कृतिक पहचान से जोड़ा गया है जिनमें गोलघर, महावीर मंदिर, भगवान महावीर और मधुबनी पेंटिंग जैसी कलाकृतियां सजाई गई हैं। पहले फेज में मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। हर 20 मिनट पर एक मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होगी और रोजाना 40 से 42 फेरे लगाएगी।
यात्रियों के लिए सुविधाएं
हर ट्रेन में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 12-12 आरक्षित सीटें होंगी। यात्रियों के लिए मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट, पैनिक बटन, डिजिटल स्टेशन डिस्प्ले, और घोषणाओं की सुविधा दी गई है।
सुरक्षा और गति
शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा होगी। हर कोच में 360° सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन सिस्टम लगाया गया है। इमरजेंसी में यात्री सीधे ड्राइवर से बात कर सकते हैं और कंट्रोल रूम को लाइव फीड भेजी जाएगी।
लागत और पूरा होने की समयसीमा
पटना मेट्रो परियोजना की कुल लागत 13,925.5 करोड़ रुपये है। इसमें जेआईसीए, केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त योगदान है। मेट्रो के दो कॉरिडोर होंगे रेड लाइन (16.86 किमी) और ब्लू लाइन (14.56 किमी)। पूरी परियोजना का संचालन साल 2027 तक शुरू होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Patna Metro : पटना मेट्रो का ट्रायल शुरू, मधुबनी पेंटिंग से सजी हैं बोगियां

