Patna Metro : पटना मेट्रो का ट्रायल शुरू, मधुबनी पेंटिंग से सजी हैं बोगियां

Abhishek Singh
2 Min Read

Patna Metro :

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का ट्रायल शुरू हो गया है। जल्द ही इसे आम नागरिकों के लिए चालू कर दिया जायेगा, जिसके बाद पटना में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलने की सम्भावना है। फिलहाल ये ट्रायल रन डीपो में बने 800 मीटर लंबे ट्रैक पर शुरू हुआ है, जहां ट्रेन की तकनीकी और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।

पावर की सेटिंग पूरीः

Patna Metro :

डिपो में चार 30 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं। इनमें से दो ट्रांसफॉर्मर 132 केवी हाई वोल्टेज लाइन को 33 केवी में बदलकर स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर और दूसरी बिजली की चीजों को पावर देंगे।

पहले रेड लाइन का शुरू होगा परिचालनः

Patna Metro :

पहले चरण के पटना मेट्रो को रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा। पटना मेट्रो की रेड लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी से जोड़ेगी। इसका संचालन प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 11 बजे तक रात होने की उम्मीद है। हालांकि इस संबंध में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है।

मधुबनी पेंटिंग्स से सजी है बोगियाः

Patna Metro :

पटना मेट्रो रेल के डब्बों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। वहीं नारंगी रंग की बोगियों की छत, गेट और खिड़कियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, नालंदा खंडहर जैसे बिहार के कई प्रतीक चिन्हों को स्थान दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

Patna Metro: ट्रायल रन आज से शुरू, पीएम मोदी करेंगे 22-23 सितंबर को उद्घाटन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं