Patna Civil Court firing news:
पटना, एजेंसियां। राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिने जाने वाले पटना सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो बदमाश अवैध हथियार के साथ कोर्ट में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए। नियमित सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को पिस्टल के साथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कब घटी यह घटना?
घटना सुबह की है, जब कोर्ट में वकीलों, वादकारियों और आम लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। तलाशी के दौरान एक युवक के पास से पिस्टल बरामद हुई। हथियार मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक अफरा-तफरी का फायदा उठाकर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का क्या है कहना?
सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं होती, तो कोर्ट परिसर में कोई गंभीर वारदात हो सकती थी। पकड़े गए युवक को तुरंत स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया और हथियार को जब्त कर लिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
सूचना मिलते ही टाउन अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक (प्रथम) सिविल कोर्ट पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया और फरार आरोपी की तलाश में नाकेबंदी की गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार बदमाश की पहचान जल्द हो सके।फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों युवक किस मकसद से कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
घटना के बाद वकीलों में भारी आक्रोश देखा गया। उन्होंने कोर्ट परिसर की सुरक्षा और सख्त करने की मांग की है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।












