Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ी सुविधाएं

2 Min Read

Patna Airport

पटना, एजेंसियां। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में शनिवार से तीसरा एयरोब्रिज चालू हो गया है। नागर विमानन कंपनी (DGCA) ने इसके संचालन की मंजूरी दे दी है। इससे यात्रियों को अब फ्लाइट पकड़ने के लिए टर्मिनल से बस में बैठकर रिमोट एप्रोन तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

पांच एयरोब्रिज लग रहे

नए टर्मिनल में कुल पांच एयरोब्रिज लगाए जाने हैं, जिनमें से पहले से दो चालू हैं। तीसरे एयरोब्रिज को डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़ा गया है। एयरपोर्ट निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि चौथा और पांचवां एयरोब्रिज भी बनकर तैयार हैं। DGCA से अनुमति मिलने के बाद ये भी चालू कर दिए जाएंगे। एयरोब्रिज की संख्या बढ़ने से न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि सुरक्षा और सुविधा भी बढ़ेगी। अब यात्री सीधे विमान से टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे। पहले उन्हें बस से रिमोट एप्रोन तक जाना पड़ता था, जिससे समय और मेहनत दोनों बढ़ जाती थी।

नया टर्मिनल आधुनिक और सुविधाजनक

इस तरह पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल अधिक आधुनिक और सुविधाजनक बन गया है। पहले एयरोब्रिज डिपार्चर गेट नंबर 9 पर और दूसरा गेट नंबर 10 पर स्थापित किया गया था। तीसरे के साथ ही आने वाले समय में चौथा और पांचवां भी चालू हो जाएंगे।

Share This Article
Exit mobile version