Patna airport:
पटना, एजेंसियां। पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब दिल्ली से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2482 रनवे पर ओवरशूट हो गई। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को अनियंत्रित होने से बचा लिया गया। उन्होंने फौरन गो-अराउंड प्रक्रिया अपनाई और विमान को फिर से सफलतापूर्वक लैंड करवा लिया।
लैंडिंग में आई परेशानी:
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9 बजे फ्लाइट 6E 2482 ने पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे के निर्धारित टचडाउन जोन को पार कर दिया था। विमान का मुख्य लैंडिंग गियर रनवे को छूने के बाद विमान रनवे के निर्धारित सीमा से आगे निकल गया। पायलट ने त्वरित निर्णय लिया और आकलन किया कि इतने छोटे रनवे पर लैंडिंग करना अब संभव नहीं था। इसके बाद उन्होंने गो-अराउंड प्रक्रिया अपनाई और विमान को आसमान में उठा लिया। कुछ देर चक्कर काटने के बाद विमान को फिर से सफलतापूर्वक लैंड कर लिया।
पटना एयरपोर्ट पर रनवे को लेकर चिंता:
इस घटना ने पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे को लेकर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है। पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है, जो बड़े विमानों के लिए चुनौती पेश कर सकता है, खासकर जब वे लैंडिंग या टेकऑफ के दौरान अत्यधिक गति पर होते हैं।
इसे भी पढ़ें

