Paras Hospital Patna: पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों ने मरीज को मारी गोली

Juli Gupta
2 Min Read

Paras Hospital Patna:

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खाबर आ रही है। यहां अपराधियों ने पारस अस्पताल में घुसकर एक मरीज को गोली मार दी है। घटना शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार की है। मरीज को तीन से चार गोली लगी है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक का भी आपराधिक इतिहासः

घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर, राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी पहचान बक्सर निवासी चंदन कुमार उर्फ चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। जो पूर्व में किसी को गोली मारने के आरोप में बेउर जेल में जेल में बंद था। तबीयत खराब होने के बाद पैरोल पर बाहर निकला था।

गैंगवार का मामलाः

इस सनसनीखेज वारदात पर पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने कहा,“चंदन मिश्रा दुर्दांत अपराधी था, उसकी हत्या उसके विपक्षी गिरोह ने अस्पताल के अंदर की है। यह पूरी तरह गैंगवार का मामला है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है, तस्वीरें हमारे पास हैं। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। ”

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी बेखौफ अंदाज़ में अस्पताल के अंदर आए और गोली मारकर फरार हो गए। यह घटना दिनदहाड़े घटी है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है। पटना जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में अस्पताल के भीतर ऐसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Criminals shot a patient in Paras Hospital

इसे भी पढ़ें 

पारस अस्पताल में हंगामा, 5 गोली लगे मरीज का नहीं हुआ इलाज 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं