Bihar Elections:
पटना,एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इलेक्शन कमीशन एक्शन मोड में है। मतदान से पहले अब तक 100.79 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, ड्रग्स और उपहार सामग्री जब्त की जा चुकी है। आयोग ने साफ किया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पूरे बिहार में सघन जांच अभियान:
चुनाव घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होते ही राज्यभर में प्रवर्तन एजेंसियों ने निगरानी तेज कर दी है। मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नकद, शराब, मादक पदार्थ या अन्य वस्तुओं के वितरण पर रोक लगाने के लिए पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग और नारकोटिक्स ब्यूरो संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं।
31 अक्टूबर की जब्ती रिपोर्ट
इलेक्शन कमीशन के अनुसार, शुक्रवार को 7.92 लाख रुपये नकद, 88.9 लाख रुपये मूल्य की शराब, 3.2 लाख के ड्रग्स और 18.95 लाख रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त की गईं। कुल मिलाकर एक ही दिन में 1.19 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं बरामद हुईं।
अब तक की कुल जब्ती
अब तक 9.11 करोड़ रुपये नकद, 39.72 करोड़ की शराब, 21.16 करोड़ के ड्रग्स, 5.72 करोड़ की कीमती धातु और 25.09 करोड़ मूल्य की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। इस तरह कुल जब्ती का आंकड़ा 100.79 करोड़ रुपये पार कर चुका है।
953 गिरफ्तार, 666 अवैध हथियार जब्त:
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं के तहत 3.68 लाख बंधपत्रों की तामिला की गई है। एनएसए और अन्य अधिनियमों के तहत 953 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 666 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं और पूरे राज्य में 1,049 चेक नाका स्थापित किए गए हैं।
चुनाव आयोग का निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि मतदाता बिना किसी दबाव या प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी, NDA के घोषणापत्र में 25 बड़े वादे



